Biggboss : ‘बिग बॉस 18’ के दौरान शुरू हुई करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की नोंक-झोंक अब शो के बाहर भी जारी है। शो की शुरुआत में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनकी दोस्ती में खटास आने लगी और वे एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी बन बैठे। हाल ही में करणवीर ने एक इंटरव्यू में विवियन के बारे में खुलकर अपने विचार साझा किए।
पार्टी में इन्वाइट न करने पर क्या बोले करणवीर?
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में करणवीर ने इस बात पर नाराजगी जताई कि रियलिटी शो के बाद विवियन और उनकी पत्नी नौरन अली ने उन्हें अपनी पार्टी में इन्वाइट नहीं किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करणवीर ने कहा, “विवियन को वैसे ही घमंड है। पता नहीं किस चीज का, पर वो है। उनकी अपने बारे में एक मजबूत राय है, जो उनमें दिखती है। अगर वो इस प्रोफेशन में नहीं होते, तब भी उनका रवैया ऐसा ही होता। कुछ लोग ऐसे ही होते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है।”
विवियन की सफलता पर करणवीर की राय
जब करणवीर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि विवियन को अपने प्रोफेशनल स्टेटस पर घमंड है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे ऐसा लगता है कि विवियन को चीजें आसानी से मिल गईं। मैंने भी उससे कहा था, ‘तू लाडला है, तुझे टॉप 2 के तौर पर पहले ही अनाउंस कर दिया गया था और तू वहां तक पहुंच भी गया।’ उसकी पर्सनल लाइफ भी अब काफी बेहतर है। शायद इस बात से मुझे थोड़ी जलन होती है।”
दोस्ती क्यों नहीं बच पाई?
करणवीर ने बताया कि वे चाहते थे कि विवियन उनके इमोशंस को समझे और दोस्ती को एक नई दिशा दे। उन्होंने कहा, “जब मैंने उससे कहा कि मुझे तेरी सफलता से थोड़ी जलन होती है, तो उम्मीद थी कि वो कहेगा- ‘अरे नहीं यार, तूने भी बहुत अच्छा किया है।’ हम शायद अच्छे दोस्त बन सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
करणवीर का यह भी कहना है कि बिग बॉस के बाद विवियन ने अविनाश मिश्रा के साथ दोस्ती कर ली, जिनसे करणवीर के रिश्ते पहले से ही अच्छे नहीं थे। यही वजह रही कि दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं। इस तरह ‘बिग बॉस 18’ में शुरू हुई दोस्ती अब एक कड़वी याद बनकर रह गई है।