Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Birthday Special: कम समय में ही बॉलीवुड में पहचान बना चुकी हैं Ananya Panday जानें उनके बारे में कुछ खास

Birthday Special: कम समय में ही बॉलीवुड में पहचान बना चुकी हैं Ananya Panday जानें उनके बारे में कुछ खास

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस अनन्या (Ananya Panday) पांडे ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। 30 अक्टूबर, 1998 को जन्मीं अनन्या पांडे जाने-माने फिल्म अभिनेता चंकी पांडे (chunky pandey) की बेटी हैं। कल यानि रविवार के दिन अनन्या पांडे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। इस खास मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

Photo Credit@ ananyapanday Instagram

फिल्मों में अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों को भाने वाली अनन्या ने स्नातक तक की पढ़ाई धीरु भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय को ही अपना करियर चुना।

Photo Credit@ ananyapanday Instagram

इसके लिए अनन्या ने कभी भी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया। उन्होंने साल 2019 में पुनीत मल्होत्रा (Puneet Malhotra) द्वारा निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the year 2) से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतरिया (Tara Sutaria) भी लीड रोल में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में अनन्या अपने अभिनय और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।

Photo Credit@ ananyapanday Instagram

इसके बाद अनन्या को एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और फिल्म का नाम था ‘पति पत्नी और वो’। मुद्दस्सर अजीज (Mudassar Aziz) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनन्या अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ लीड रोल में थी।

Photo Credit@ ananyapanday Instagram

फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए तपस्या सिंह के किरदार को हर किसी ने काफी पसंद किया। अनन्या की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद साल 2020 में उन्हें दिवंगत अभिनेता इरफान खान (irrfan khan) की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के एक गाने में स्पेशल अपीरियंस में देखा गया। अनन्या पांडेय फिल्म ‘खाली पीली’ में पहली बार एक्शन करती नज़र आईं थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) थे। वहीं फिल्म गहराइयां में वह बोल्ड अवतार में नज़र आईं। फिल्मों के अलावा अनन्या कई विज्ञापनों और मैग्जीन कवर पर भी नज़र आती हैं।

Exit mobile version