नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के छोटे बेटे यानी अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1995 में बरसात (Barsaat) फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी देओल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

अपने अभिनय और स्टाइल के दम आज बॉबी देओल काफी लोगों की पसंद बन चुके हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए नजर डालते हैं बर्थडे बॉय बॉबी देओल के बारे में कुछ अनजानी बातें।
बॉबी सबसे पहले धर्मवीर (Dharam Veer) फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नज़र आए थे। इसके बाद बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था और इस फिल्म के बाद उन्होंने गुप्त: द हिडन ट्रुथ (Gupt: The Hidden Truth) सोल्जर (Soldier) बादल (Badal) बिच्छू (Bichhoo) हमराज (Humraaz) और अजनबी (Ajnabee ) जैसी कई हिट फिल्में दीं।

आपको बता दें, एक्टिंग के अलावा Bobby Deol विमान भी उड़ा सकते हैं। वह एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं इतना ही नहीं उनके पास एक निजी पायलट लाइसेंस भी है। उनका असली नाम विजय सिंह देओल (Vijay Singh Deol) है। ये नाम उनकी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने रखा था।