नई दिल्ली: (Birthday Special Aditya Narayan) बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर युवा सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं।
मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) और दीपा नारायण (Deepa Narayan) के बेटे आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था। (Birthday Special Aditya Narayan) आदित्य को बचपन से ही गायिकी का शौक था। घर में संगीत का माहौल होने की वजह से उनकी भी रुचि संगीत में बचपन से ही रही। आदित्य ने महज 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।
आदित्य नारायण ने पहली बार साल 1992 में बतौर प्लेबैक सिंगर गाया था। यह एक नेपाली फिल्म थी जिसका नाम ‘मोहिनी’ (Mohini) था। इसके बाद साल 1995 में आदित्य ने पहली बार अपने पिता उदित नारायण के साथ ‘अकेले हम अकेले तुम’ (Akele Hum Akele Tum) फिल्म के लिए गाया। आदित्य नारायण ने आशा भोसले (Asha Bhosle) के गाए गाने ‘रंगीला’ (Rangeela) में कैमियो (cameo) भी किया था। (Birthday Special Aditya Narayan) आदित्य का सबसे फेमस गाना साल 1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) का ‘छोटा बच्चा जान के’ है। इस गाने के लिए आदित्य को बेस्ट चाइल्ड सिंगर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला था।
आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है। आदित्य सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी है।
उन्होंने शाहरुख़ खान और सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है। फिल्म परदेस (Pardes) और जब प्यार किसी से होता है (Jab Pyaar Kisise Hota Hai) में आदित्य के अभिनय को हर किसी ने काफी सराहा था। आदित्य नारायण ने साल 2010 में आई फिल्म ‘शापित’ (Shaapit) में मुख्य किरदार निभाया था।
इन सब के अलावा आदित्य ने टीवी शो होस्ट करने में भी अपनी किस्मत को आजमाया। आदित्य ने 2007 में ‘सारेगामापा’ (Sare ga ma pa) शो होस्ट किया जिसकी काफी तारीफ हुई। इसक बाद तो उन्होंने एक के बाद एक कई सिंगिंग रियल्टी शोज होस्ट किए। (Birthday Special Aditya Narayan) बतौर होस्ट उन्होंने ‘खतरा खतरा खतरा’ (Khatra Khatra Khatra ‘किचन चैंपियन’ (Kitchen Champion) ‘एंटरटेनमेंट की रात’ (Entertainment Ki Raat) ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) और इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) जैसे शो भी होस्ट किए हैं।
आदित्य की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) को लम्बे समय तक डेट करने के बाद 1 दिसंबर, 2020 को शादी रचा ली। इसी साल मार्च में आदित्य और श्वेता अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी त्विशा (Twisha) के माता-पिता बने।