नई दिल्ली: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में कई लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। चलिए पहले आपको बताते हैं इसका क्या मतलब होता है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब होता है कि यह रियल अकाउंट है। फेसबुक की तरह ही कई सेलिब्रिटीज के नाम से फर्जी अकाउंट बनाये जाते रहते हैं।
ट्विटर पर ब्लू टिक असली या नकली खातों को पकड़ने में काफी मददगार है। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इस ब्लू टिक के साथ नई पॉलिसी पेश की। अब से अगर आप ट्विटर पर ब्लू टिक रखना चाहते हैं तो आपको हर साल इंडियन करेंसी में में 9 हजार 400 रुपये खर्च करने होंगे। इतनी रकम देने वालों को ही अब ब्लू टिक मिल पाएगा।
इतना ही नहीं कोई भी सेलिब्रिटी या राजनीतिक या प्रशासनिक हस्ती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो अगर वे सब्सक्रिप्शन के पीछे पैसा खर्च नहीं करते हैं तो उनके खाते में ब्लू टिक नहीं होगा। इस नए नियम के तहत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सलमान खान (Salman Khan) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली तक के ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।