Bollywood एक्ट्रेस Rambha का Canada में भयंकर कार एक्सीडेंट, बच्चों समेत नैनी साथ हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली: 90 के दश्क में कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आने वाली Bollywood एक्ट्रेस रंभा (Rambha) से जुड़ी एक बुरी ख़बर सामने आई है। कनाडा देश में रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया है। इस भयानक एक्सीडेंट में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में उनके बच्चे और नैनी भी घायल हुए हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkZdR20sxtk/?utm_source=ig_web_copy_link

उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी खुद रंभा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के साथ शेयर की है। कार एक्सीडेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है, बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे। हम सुरक्षित हैं। हमें हल्की चोटें आई हैं लेकिन मेंरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।

Photo Credit @ rambhaindran_ Instagram

आपको बता दें इस दुर्घटना से जुड़ी तस्वीरों को रंभा ने शेयर भी किया है। इन तस्वीरों में उनकी बेटी बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं। बेटी साशा के लिए रंभा ने अपने सभी फैंस से दुआ मांगने की रिक्वेस्ट की है।

आपको बता दें, रंभा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक टाइम ऐसा था, जब उनकी गिनती बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में हुआ करती थी। 90 का दश्क खत्म होने के बाद साल 2000 तक हिंदी फिल्मों में वह छाई रही थीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म जल्लाद थी, इस फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू किया था।

Photo Credit @ rambhaindran_ Instagram

8 अप्रैल साल 2010 को रंभा शादी के बंधन में बंध गई थीं। कनाडा बेस्ड Srilankan तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन (Indrakumar Pathmanathan) से शादी कर वह टोरंटो में ही बस गई। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया।

Exit mobile version