Entertainment news:जब बेटा निकला मां से बड़ा, बॉलीवुड के इन अदाकाराओं ने निभाया उम्र से उल्टे रिश्ते, फिर भी जीता दर्शकों का दिल

बॉलीवुड में कई बार ऐसी फिल्मों ने चौंकाया, जहां मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस असल में बेटे से छोटी थीं। लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग ने उम्र की सीमा को मायने नहीं रखने दिया।

bollywood actresses who played mothers to older sons on screen despite age gap

Bollywood actresses younger than on screen sons बॉलीवुड में अक्सर किरदारों को उनकी उम्र नहीं, बल्कि उनके अभिनय के हुनर से परखा जाता है। कई बार ऐसा हुआ है कि फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, असल जिंदगी में उस हीरो से उम्र में छोटी या बराबर निकलीं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार किस्से।

नरगिस बनीं 28 की उम्र में मां

फिल्म मदर इंडिया में नरगिस ने सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाया था। दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त नरगिस सिर्फ 28 साल की थीं और दोनों ही एक्टर्स की उम्र भी 28 साल ही थी। लेकिन उनके अभिनय ने सभी को यकीन दिला दिया कि वो सच में मां हैं।

रोहिणी हत्तंगड़ी और ऋषि कपूर, बस एक साल का फर्क

फिल्म दामिनी में रोहिणी हत्तंगड़ी ने ऋषि कपूर की मां की भूमिका निभाई थी। तब रोहिणी की उम्र 42 साल थी और ऋषि कपूर 41 साल के थे। सिर्फ एक साल का फासला और मां-बेटे का रिश्ता निभा लिया।

राखी और अमिताभ, उम्र में बेटा बड़ा

शक्ति फिल्म में राखी गुलजार ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल किया था। जबकि राखी सिर्फ 35 साल की थीं और बिग बी 40 साल के। मगर राखी की एक्टिंग इतनी दमदार थी कि किसी को फर्क महसूस नहीं हुआ।

ऋचा चड्ढा बनीं नवाज की मां

गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऋचा चड्ढा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का रोल निभाया था। इन दोनों के बीच 14 साल का अंतर है, लेकिन ऋचा के अभिनय ने मां के किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया।

शीबा चड्ढा और शाहरुख खान की जोड़ी

फिल्म जीरो में शीबा चड्ढा ने शाहरुख खान की मां की भूमिका निभाई थी। उस समय शीबा की उम्र 46 साल थी, जबकि शाहरुख 52 साल के थे। यानी बेटे की उम्र मां से ज्यादा थी!

शेफाली शाह बनीं अक्षय की मां

वक्त फिल्म में शेफाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था। तब शेफाली की उम्र 32 साल थी और अक्षय 38 साल के। बावजूद इसके, मां का रोल उन्होंने बखूबी निभाया।

सुप्रिया और ऋतिक, उम्र में उल्टा रिश्ता

फिल्म यादें में सुप्रिया कार्णिक ने ऋतिक रोशन की मां की भूमिका निभाई थी। मजेदार बात ये है कि सुप्रिया उस वक्त सिर्फ 26 साल की थीं और ऋतिक 27 साल के। यानी बेटा मां से बड़ा

Exit mobile version