दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती रहती हैं। इनमें से कुछ फिल्में अपनी कहानी के कारण लोगों के दिल में समा जाती हैं, तो कुछ अपने कंटेंट के कारण विवादों में घिर जाती हैं। हालांकि, बॉलीवुड का तो विवादों से पुराना नाता रहा है यहाँ तक इन फिल्मों को लेकर विरोध प्रदर्शन होना भी कोई नई बात नहीं है। भारत में हर साल न जाने कितनी फिल्मों को लेकर हंगामा हो जाता है। जैसे कि अभी पठान को लेकर भी हुआ था। खैर ऐसी कई हिट फिल्में हैं जिन्हें भारत में तो खूब पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन इन्हें पाकिस्तान समेत कई देशों में बैन कर दिया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वे कौन सी फिल्में हैं, जो दूसरे देशो में बैन हैं……
ओह माय गॉड
अंधविश्वास को तोड़ने के लिए बनी फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का हाल भी विदेशों में बुरा हुआ था। अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और परेश रावल की इस फिल्म को लोगों ने खासा सराहा। लेकिन बहुत से लोगों ने भारत में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था पर ताजुब की बात ये थी की ‘ओह माय गॉड’ को भी कुछ देशों में बैन कर दिया गया था।
द डर्टी पिक्चर
इस लिस्ट में दूसरा नंबर अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का है। विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी की ये फिल्म साउथ की दिग्गज अदाकार और बोल्ड अदाकारा सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स थे. इसलिए बोल्ड सीन्स के चलते कुवैत समेत कई देशों में बैन झेलना पड़ा था।
बॉम्बे
फिल्म ‘बॉम्बे’ की तारीफ करने से कोई भी पीछे नहीं हटता है। मुंबई दंगों पर आधारित इस फिल्म की रिलीज के दौरान देश में कई हिंसक घटनाएं हुई थीं। इस वजह से सिंगापुर में इसे बैन कर दिया गया.
बेल बॉटम, पैडमैन और बेब
बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार की इस लिस्ट में चार फिल्में हैं। अक्षय की ‘बेल बॉटम’ और ‘पैडमैन’ फिल्मों को विदेश में बैन कर दिया गया था। जहां ‘बेल बॉटम’ को तीन अरब देशों के सेंसर बोर्ड ने एक सीन पर आपत्ति जताते हुए इस फिल्म पर रोक लगा दी थी। वहीं ‘पैडमैन’ को ‘पाकिस्तान’ में बैन का सामना करना पड़ा था। इन दोनों के साथ ही इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘बेबी’ भी है। फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया था। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने इन फिल्मो पर ये आरोप लगाया कि इन फिल्म में उनके देश की छवि बिगाड़ी गई है।