फ़िल्मों से ज़्यादा यहां कमाते है ये बॉलीवुड के मशहूर सितारे, आइये जाने किस की है कितनी कमाई

Bollywood का नाम सुनते ही कुछ ऐसे चेहरे हैं हमारे सामने आने लगते हैं और फिल्मी सितारों का अ्पने फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज होता है। इस वजह से फैंस उनकी हर छोटी-बड़ी चीजों से अपडेट रहना चाहते हैं। इस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स से लगातार जुड़े रहते हैं।ताकि वो अपनी ज़िंदगी से छोटी बड़ी ख़ुशी अपने फैन्स के साथ शेयर कर सके।

Bollywood celebrities

Bollywood News : सितारों फ़िल्मों में काम कर के कमाई करते हैं लेकिन इनके फैन्स अपने पसंदीदा सितारों की निजी ज़िंदगी को काफ़ी उत्साहित रहते जिसके वजह से फ़िल्मी सितारे यूट्यूब पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं और यूट्यूब उनको इसके लिए अच्छी ख़ासी रक़म देता है आइए, जानते हैं अन्य कुछ सितारों के बारे में, जो फिल्मों के अलावा यू्ट्यूब पर भी सक्रिय रहते हैं वहाँ से मोटी कमाई करते हैं।

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। और उनके फैन्स उनकी पर्सनल ज़िंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं उनकी हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल में ही अभिनेता फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी नजर आए थे। अपने चाहने वालों के लिए कार्तिक आर्यन फिल्मों के अलावा यूट्यूब पर भी सक्रिय रहते हैं, जहां उनके चैनल पर 8 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस पर वो फिल्मों के अलावा निजी जीवन की वीडियो भी साझा करते हैं और अपनी जेब भी भरते हैं।

वरुण धवन

वरुण धवन हिंदी फिल्मों (Bollywood) के मशहूर अभिनेता हैं। वह इस वक्त फिल्मों में काफी ज्यादा व्यस्त भी है। हाल में ही वह अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज सिटाडेल: हनी बन्नी में नजर आए हैं। इसके अलावा भी वह बेबी जॉन, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आदि फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन का भी अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर चार लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अभिनेता इस पर विज्ञापन और फिल्मों के सेट से जुड़े वीडियोज साझा करते हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी हिंदी फिल्मों की मशहूर (Bollywood) अभिनेत्री हैं। वह एक वक्त पर बेहद सफल और व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। शिल्पा इन दिनों रियलिटी टीवी शोज पर नजर आती हैं और इसके साथ साथ वो यू्ट्यूब चैनल पर भी बहुत ऐक्टिव रहती हैं यूट्यूब जिस पर 36 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जहाँ वो अपनी पर्सनल लाइफ के हेल्थ टिप्स और योगा से जुड़े वीडियो आदि चीजें भी शेयर करती हैं।

यह भी पढ़े : Yudhra OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा अब ओटीटी पर मचाएगी धूम, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

नोरा फतेही

नोरा फतेही बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें उनके डांस और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। हाल में ही नोरा फतेही साउथ के अभिनेता वरुण तेज की फिल्म मटका में नजर आई हैं। नोरा फिल्मों के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी सक्रिय रहती हैं, जिस पर उनके 41 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अभिनेत्री इस पर म्यूजिक वीडियो और गाने अपलोड करती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो हिंदी फिल्मों की मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल-फिलहाल ही वह अपनी फिल्म जिगरा में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ वेदांग रैना भी नजर आए थे। फिल्मों के अलावा आलिया का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 24 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जो उनकी कमाई में बहुत इज़ाफ़ा करता है।

Exit mobile version