बॉलीवुड सितारे हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक चर्चा में रहते हैं, साथ ही वो अपनी निजी जिंदगी की कुछ चीजों को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं। जहां इन सितारों की पॉपुलैरिटी की वजह से उनके करोड़ो चाहने वाले हैं तो वहीं यही लोकप्रियता कई बार उन पर भारी पड़ जाती है, क्योंकि ये सितारे पर्दे पर सिर्फ नायक या नायिका नहीं होते बल्कि ये अपनी हर बात और हाव भाव से भी एक बड़े जन समूह को प्रभावित करते हैं। ऐसे में जब सितारे छोटी – छोटी कोई गलती भी कर देते हैं तो वो सब लोगो की नजर में आ जाती है। आज हम आपको बताने जा रहें ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जिन्हें अजीब वजहों के चलते कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा।

ऐश्वर्या राय
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज भी खूब चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। फिल्म ‘धूम 2’ में एक्ट्रेस का किरदार काफी बोल्ड था। इस फिल्म में ऐश्वर्या का एक किसिंग सीन भी था जिसकी वजह से उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा गया था।

अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का वैसे तो विवादों से नाता बहुत कम रहता है लेकिन एक बार उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर आरोप था कि बिग बी ने राष्ट्रगान को 52 सेकेंड की जगह उससे ज्यादा समय में पूरा किया था।

आमिर खान
फिल्म पीके हिट फिल्म हैं। हालांकि इसे लेकर काफी सवाल भी उठाए हैं। पीके में अभिनेता आमिर खान ने एक एलियन का किरदार अदा किया था, जिसे इस दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। फिल्म में दिल्ली पुलिसकर्मियों का जिक्र करते हुए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इस वजह से अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

प्रिया प्रकाश वारियर
अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर को कौन भूल सकता हैं। प्रिया का साल 2018 में एक आंख मटकाने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था और वो सुर्खियों में आ गई थीं। इसी के चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।