Birthday special बॉलीवुड की हर फिल्म की सफलता के पीछे कई लोगों का योगदान होता है। लीड एक्टर जितना जरूरी होता है, उतने ही अहम होते हैं सपोर्टिंग एक्टर्स और खासकर कॉमेडियन। चाहे फिल्म का विषय गंभीर हो, लेकिन अगर उसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी हो तो दर्शकों को कहानी ज्यादा पसंद आती है। भारतीय सिनेमा में शुरू से ही कई बेहतरीन कॉमेडियन रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं दिनेश हिंगू, जिनका आज 85वां जन्मदिन है।
स्टैंडअप कॉमेडियन से फिल्म स्टार तक का सफर
13 अप्रैल 1940 को गुजरात के वडोदरा में जन्मे दिनेश हिंगू ने फिल्मों में आने से पहले बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में पहचान बनाई थी। उन्होंने 1967 में फिल्म तकदीर से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1973 की फिल्म जैसे को तैसा से। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया।
48 साल में 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
करीब 48 साल के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। नमक हलाल, शराबी, हेरा फेरी, नो एंट्री, हमराज, कुर्बानी, कोरा कागज, लेडीज टेलर जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी आज भी लोगों को हंसी से लोटपोट कर देती है। उनका चेहरा इतना जाना-पहचाना है कि भले ही किसी को नाम न पता हो, लेकिन उन्हें देखकर हर कोई कह उठता है, “अरे! ये तो वही हैं!”
जॉनी लीवर को दिया पहला मौका
दिनेश हिंगू सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक सच्चे प्रेरक भी हैं। उन्होंने मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर को स्टैंडअप करने का पहला मौका दिया था। यह बात खुद जॉनी लीवर भी कई बार साझा कर चुके हैं।
झूठी अफवाहों से परेशान हुए थे फैंस
कुछ समय पहले दिनेश हिंगू के निधन की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इससे उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे। लेकिन बाद में दिनेश हिंगू खुद सामने आए और बताया कि वे एकदम स्वस्थ हैं। उन्होंने अपने फैंस का प्यार देखकर आभार जताया।
आज, 13 अप्रैल को दिनेश हिंगू अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और चेहरे के एक्सप्रेशंस आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।