Bollywood News: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के सनसनी जूनियर एनटीआर की जोड़ी जल्द ही ‘वॉर 2’ में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। फैंस इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ऋतिक ने अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट से तहलका मचा दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर ‘वॉर 2’ से जुड़ा एक बड़ा सरप्राइज सामने आएगा।
ऋतिक ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया (Bollywood News) हैंडल पर लिखा, “हे एनटीआर, लगता है तुम्हें पता है 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानो तुम्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं कि क्या आने वाला है, तैयार हो?” इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मेकर्स इस दिन फिल्म का टीजर या फर्स्ट लुक रिलीज कर सकते हैं। हालांकि सरप्राइज का खुलासा 20 मई को ही होगा।
‘वॉर 2’ की तैयारियां जोरों पर
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में नजर आएंगे जबकि जूनियर एनटीआर का किरदार अभी रहस्य बना हुआ है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और समय-समय पर अपडेट्स देकर फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़े: दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी ‘नो एंट्री 2’, जाने क्यों लिया फिल्म को छोड़ने का फैसला?
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “ऋतिक और एनटीआर का कॉम्बो ब्लॉकबस्टर होने वाला है। 20 मई का इंतजार नहीं हो रहा!” ‘वॉर’ (2019) की अपार सफलता के बाद इसके सीक्वल से भी दर्शकों को भारी एक्शन और रोमांच की उम्मीद है। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर आने वाला यह सरप्राइज निश्चित रूप से फैंस के लिए बड़ा तोहफा होगा।