अरे भई होली-दिवाली,26 जनवरी, 15 अगस्त, से लेकर तमाम सार्वजनिक छुट्टियां मनाना आखिर किसे पसंद नहीं होता! नौकरीपेशा वाले लोग इन पर अपना हक समझते हैं। लेकिन कुछ पेशे ऐसे भी होते हैं, जहां सार्वजनिक छुट्टियों जैसी कोई चीज नहीं होती। माना हम मीडिया वालो को ये छुट्टी दी जाती हैं फिर भी कही हम आपको खबर न दे पाए इसलिए हम लोग ये छुट्टी भी नहीं ले पाते। हम लोग गिनी चुनी छुट्टी ही ले पाते हैं. ताकि आप तक सच्ची खबरे पहुंच सके. खैर ! इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा भी शामिल रहा हैं ।
हर महीने स्टार्स को एक सार्वजनिक छुट्टी मिलेगी
जी हां, सिनेमा एक ऐसी दुनिया है जहां छुट्टी का कोई दिन तय नहीं हैं। हर दिन फिल्म की शूटिंग होती रहती है। हर दिन स्क्रिप्ट लिखी जाती हैं, फिल्मों पर काम जारी रहता है। लेकिन अब से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पब्लिक हॉलीडे मनाए जाएंगे! फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने बाकायदा वर्ष 2023 की अनिवार्य छुट्टियों की सूची जारी की है। बता दें कि आपको सालभर में कुल 12 छुट्टियों का एलान किया गया है। हर महीने स्टार्स को एक सार्वजनिक छुट्टी मिलेगी। देखिये सूची-
फिल्मी हस्तियां इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं?
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार किया गया हैं और सार्वजनिक छुट्टियों का एलान सराहनीय है। न सिर्फ फिल्मी सितारों को बल्कि, फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम कामगारों को भी इनका फायदा मिलेगा। और अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्मी हस्तियां इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।