कुछ लोग सेलेब्रिटीज के नाम का टैटू बनवा लेते है, तो कोई उनकी तरह हेयरस्टाइल रख लेते है। यहाँ तक लोग स्टार्स को पूजते भी हैं। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बतायेगे जिनमें कोई देवी-देवता नहीं बल्कि सुपरस्टार्स की पूजा होती है।
सोनू सूद
इस लिस्ट में नाम शामिल हुआ हैं जो कि सोनू सूद का हैं. कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए सोनू सूद का दर्जा भी उनके चाहने वालों के दिलों में भगवान से कम नहीं है। बता दें कि तेलंगाना के एक गांव में लोगों ने सोनू सूद का मंदिर बनवाया है। तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने 47 साल के सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उन्हें ईश्वर का दर्जा दे दिया है। यहाँ तक ये लोग वहां सोनू सूद की पूजा भी करते हैं।
रजनीकांत
बता दें कीं एक अलग मंदिर है जिसमे तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की मूर्ति नहीं है, बल्कि उनके प्रशंसकों द्वारा उनके पसंदीदा सितारे के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए एक विशेष ‘सहस्र लिंगम’ स्थापित किया गया है। ये कर्नाटक के कोलार जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर का एक हिस्सा है। इस मंदिर के अन्य सभी लिंगों की तरह, मंदिर के पुजारियों द्वारा विशेष पूजा के बाद रजनी के लिए एक शिवलिंग स्थापित किया गया था।
अमिताभ बच्चन
अगला नाम हैं बिग बी का। बता दे कि पुराने कोलकाता के बालीगंज इलाके में अमिताभ बच्चन को समर्पित एक मंदिर है। इस मंदिर में आपको बिग बी की फिल्मों की तस्वीरों के संग्रह के साथ एक संग्रहालय मिलेगा। इसके अलावा आपको आंतरिक गर्भगृह में कुर्सी जैसा हरा सिंहासन देखने को मिलेगा जहां आपको अमिताभ बच्चन की काले कुर्ते में मूर्ति दिखाई देगी। ये मूर्ती अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अक्स’ मूवी में निभाए गए किरदार को दर्शाती है तो वहीं, कुर्सी पर सफेद जूते हैं जो स्टार ने अग्निपथ फिल्म में पहने थे। संजय पटोदिया, जो अमिताभ को फैन के बजाय भक्त की तरह पूजते हैं, बता दें कि 2003 में इस मंदिर का निर्माण किया गया था।