बॉलीवुड में किसी भी कलाकार के लिए अपना नाम बनाना आसान नहीं होता है। फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर टीवी इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए एक आम इंसान को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। किसी के लिए भी अभिनेत्री बनना आसान नहीं हैं। इन अभिनेत्रियों के लिए सुंदर होने के साथ साथ एक्टिंग में बेहतर होना बेहद जरूरी है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की हैं। फिर इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाया। इस लिस्ट में यामी गौतम, विद्या बालन, प्राची देसाई आदि अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं।

यामी गौतम
आज यामी गौतम बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है। यामी गौतम ने टीवी सीरियल चांद के पार चलो, ये प्यार न होगा कम जैसे सीरियल में काम किया है। इसके साथ ही यामी ने कई फिल्मों में काम किया है।

प्राची देसाई
प्राची देसाई इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं और बॉलीवुड से दूर हैं। इस अभिनेत्री ने टेलीविजन सीरियल ‘कसम से’ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। प्राची ने बॉलीवुड में चुनिंदा फिल्मों में काम किया है।

विद्या बालन
विद्या बालन ने अभिनय से बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक के लोकप्रिय शो ‘हम पांच’ से की है। साथ ही विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज और कमर्शियल विज्ञापन से की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद साल 2005 में विद्या ने ‘परिणीता’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था।

मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने कुमकुम भाग्य से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद मृणाल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘लव सोनिया’ फिल्म से की। इसके बाद वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर 30’ में नजर आई और इसके बाद वो जॉन अब्राहम के साथ बटला हाउस में देखी गई। और अब हाल ही में रिलीज ‘सीता रामम’ फिल्म में अभिनेत्री के अभिनय की खूब प्रशंसा की गई।