फ़िल्मी सितारे अपने लुक्स पर काफी ध्यान देते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपने ऑन-पॉइंट ड्रेसिंग के साथ फैशन गोल्स देती रहती हैं। लेकिनअभिनेत्रियों को उनके लुक्स को लेकर ट्रोल भी किया जाता है। शिल्पा शेट्टी से लेकर अनन्या पांडे तक कई अभिनेत्री उर्फी जावेद का स्टाइल कॉपी करने पर ट्रोल हो रही हैं। उर्फी का स्टाइल तो एकदम निराला ही होता हैं और ऐसे में जब ये अभिनेत्री उर्फी के अंदाज में पब्लिक में पहुंची, तो उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा।

अनन्या पांडे
एक्ट्रेस अनन्या पांडे को अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। अनन्या ने उर्फी की तरह ही व्हाइट नेट मोनोकिनी लुक कैरी किया था, जिसके बाद यूजर्स ने अभिनेत्री को उर्फी का लुक कॉपी करने के लिए खरी-खोटी सुनाई।

शिल्पा शेट्टी
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी को मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान शिल्पा ने दो शेड टोन्ड जींस पहनी थी। उनका ये स्टाइल उर्फी से इंस्पायर होने को लेकर बहुत ट्रोल किया गया था उन्हें।

सारा अली खान
सारा अली खान एक ड्रेस में दिखी थीं, जिसके बीच में कट लगा हुआ था। तो लोगो ने सारा के लुक की तुलना उर्फी की पर्पल साटन ड्रेस से की थी। लोगों का कहना था कि ऐसा लगता है जैसे सारा के डिजाइनर को इस ड्रेस का आइडिया उर्फी के स्टाइल से मिला होगा।

शरवरी वाघ
शरवरी वाघ ने एक ड्रेस पहनी थी, जिसके लिए उनकी तुलना उर्फी से की गयी थी। उर्फी के लुक को कॉपी करने की वजह से शारवरी को भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.