Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bollywood: TOP 10 बॉलीवुड सुपरस्टार जो बिजनेस से करोड़ों की कमाई...

Bollywood: TOP 10 बॉलीवुड सुपरस्टार, जो बिजनेस से करोड़ों की कमाई करते हैं, जानें

जरूरी नहीं है कि फिल्मी सितारों की सभी फिल्में सुपरहिट हो। इसलिए हर बॉलीवुड एक्टर का साइड बिजनेस जरूर होता है। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो एक्टिंग में चले ,तो कोई नहीं , लेकिन दोनों ही तरह के स्टार्स एक्टिंग करने के अलावा और किसी व्यवसाय में जुड़ गए हैं. ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ अपने साइड बिजनेस पर भी पूरा ध्यान देते हैं.

टॉप 10 एक्टर्स जो बिजनेस में भी हाथ जमा रहे हैं

तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है टॉप 10 एक्टर्स के बारे में जो एक्टिंग के अलावा अलग-अलग बिजनेस में भी हाथ जमा रहे हैं. सबसे पहला नाम आता है…

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी की बात करे तो सुनील का सिक्का एक्टिंग में ज्यादा नहीं चला लेकिन वो अपने बिज़नेस से काफी पैसे कमा रहे है।
साइड बिजनेस- सुनील शेट्टी का रेस्टोरेंट और नाइट क्लब है। इसके साथ ही उनका एक प्रोड्क्शन हाउस भी है ‘पॉपकॉर्न फिल्म प्रोड्क्शन हाउस’।

अमिताभ बच्चन

अगला नाम हैं अमिताभ बच्चन का तो बिग बी के कई बिजनेस भी हैं। साल 2013 में अमिताभ जी ने ‘जस्ट डायल’ कंपनी में 10% का हिस्सा भी लिया थी, जिसमे बिग बी को काफी मुनाफा हुआ। इसके अलावा स्टैंपेड कैपिटल में उन्होंने 3.4% की इक्विटी ली हुई है।

शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान कई ब्रांड एंडोर्स करते हैं.कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर फेंसी वॉच, कार और बायजूस ब्रांड हैं. मुंबई में किडजानिया का सक्सेसफुल आउटलेट। नोएडा के किडजानियां में 26% भी इनवेस्ट। और एक अत्याधुनिक वीएफएक्स स्टूडियो भी हैं।बादशाह की रेड चिली नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी है। IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी हिस्सेदारी है.

अक्षय कुमार

खिलाडी भैया का एक बेस्ट डील टीवी ऑनलाइन शॉपिंग चैनल है। इसके अलावा उनका हरि ओम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है। ।

अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन की रोहा ग्रुप में साझेदारी है। इसके अलावा वो एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर लिमिटेड के मालिक भी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 2011 में गुजरात के चरनका प्रोजेक्ट को भी शुरू किया था।

सलमान खान

सलमान खान का ‘बीईंग ह्यूमन’ कपड़ो का ब्रांड है। बीइंग ह्यूमन के 14 देशों में करीब 160 स्टोर हैं और साथ ही yatra.com में भी उनकी कुछ हिस्सेदारी है

आमिर खान

आमिर का बिजनेस बैंड प्रोमोशंस और एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं. आमिर

जॉन अब्राहिम

जॉन अब्राहम का ‘जे ए एंटरटेनमेंट’ प्रोडक्शन हाउस है।

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल का एक लाउंज बार रेस्ट्रोरेंट है ‘लैप’ बार। इस बार में शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान की भी साझेदारी है। इतना ही नहीं, रामपाल की चेसिंग गनेशा इवेंट नाम से एक मैनेजमेंट फर्म भी है।

चंकी पांडे

बिजनेस के मामले में अभिनेता चंकी पांडे भी पीछे नहीं है। चंकी पांडे मुंबई के ‘द एल्बो रूम’

मिथुन चक्रवर्ती

मोनार्क ग्रुप (हॉस्पिटैलिटी और ऐजुकेशनल सेक्टर), पैपराजी फिल्म प्रोडक्शन हाउस। एक रेस्टोरेंट के को-ओनर हैं।

Exit mobile version