एक होते हैं ढीठ, फिर आते हैं वनमानुष और फिर आते हैं करण जौहर। नहीं पता क्या खाकर उठता है ये आदमी। इस आदमी ने तो कसम ले ली है कि जब तक बॉलीवुड के अस्तित्व का विनाश नहीं कर देता तब तक मैं झुकेगा नहीं। लगता हैं। करण भाई ने फिल्म पुष्पा का डायलॉग “झुकेगा नहीं ” सीरियस ही ले लिया हैं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि करण जौहर बॉलीवुड का शकुनि है। जिसे इस फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद करना हैं। उनकी फिल्म “ब्रह्मास्त्र” हाल ही में रिलीज़ हुई है,जिसमे लीड रोल में उनके प्यारे रणबीर-आलिया हैं।
करण जौहर ने कोई कसर नहीं छोड़ी
इस फिल्म के लिए करण जौहर बहुत कोशिश कर रहे है कि ये फिल्म पिटे नहीं और अच्छा कलेक्शन करे। इनकी फिल्म को वैसे भी कोई कौड़ी का भाव नहीं मिल रहा ,इसलिए कॉर्पोरेट बुकिंग और मीडिया के सहारे इनको अपनी ‘भ्रमास्त्र’ चालानी पड़ रही है। सुनने में आया हैं कि बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ने भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही है, साथ ही में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा दिया हैं। ये कहा जा रहा हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है .करण की फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ कमा लिए हैं, जिसके प्रचार और प्रसार में करण जौहर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जनता को पागल बनाना बंद
इसका वास्तव में ओपनिंग डे कलेक्शन भारत में 37 करोड़ ही हुआ है जो इतने प्रपंच, इतने प्रसार और इतने फर्जी बुकिंग के बाद भी औसत ही माना जाएगा। प्रथम दिन इसका 37 करोड़ रहा, और दूसरे दिन लाख प्रपंच के बाद भी केवल 39 करोड़ रहा, और अन्य भाषाओं का इसमें कोई योगदान नहीं है। यानि इस फिल्म ने कोई 75 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया। भई करण जौहर जिस दिन सत्य को खरीद लोगे उस दिन क्रांति आ जाएगी, और वो सूर्य को जल में डुबोने समान है। तो जनता को पागल बनाना बंद करो।
ये भी देखिये :-KRK: “मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूँ”,KRK ने किया एलान-ए-जंग, अब किसी को नहीं बख्शने वाले