क्या लगता हैं आपको कि आलिया भट्ट के बयान के बाद ,अब जनता उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखना पसंद करेगीं? क्या इस फिल्म पर भी बॉयकॉट ट्रेंड का असर देखने को मिलेगा? आपको पता हो तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बडी फिल्म हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएगें. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं.और अब जा कर ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं.इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये है.
भारत में बनी तीसरी सबसे महंगी फिल्म
ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है और साउथ फिल्म RRR , 2.0 के बाद भारत में बनी तीसरी सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म में 150 करोड़ रुपए तो केवल VFX पर लगे हैं। कोरोना काल के बाद ब्रह्मास्त्र को सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है। एडवांस बुकिंग के मामले में ब्रह्मास्त्र ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ दिया है। पर बॉयकॉट ट्रेंड से तो हम सब वाकिफ हैं। ब्रह्मास्त्र के लिए भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म के पहले दिन के लिए सवा लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं और अब तक लगभग 2.5 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। अगर इसके बावजूद भी फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती है तो बॉलीवुड पर आया #Boycott का संकट और गहरा हो जाएगा।
मंदिर में एंट्री नहीं मिली।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं,आलिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंहकारी अंदाज में ये कहा कि अगर लोग उन्हें पसंद नहीं करते तो न देखें।इन सबका असर फिल्म के प्रोमोशन पर दिखाई दिया। 6 सितंबर को आलिया, रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं मिली। कारण था रणबीर का 11 साल पहले दिया गया बयान। दोनों लीड स्टार का बयान ब्रह्मास्त्र के लिए मुश्किलें खड़ा करता दिख रहा है। पर सबसे बड़ी बात ये सामने आयी हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों के लिए अब तक 7 ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुके हैं। लेकिन एक बात समझ नहीं आ रही जब जनता इस फिल्म का इतना विरोध कर रही हैं तो इतने टिकट्स बुक कैसे हुए.
ये भी देखिये :- साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के कुछ दिलचस्प तथ्य, होंगे तीन भाग रिलीज़, दीपिका पादुकोण भी होंगी फिल्म का हिस्सा