इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी शिरकत की है। पहले दिन के इस इवेंट में सारा अली खान ने रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए कान्स में अपना डेब्यू किया। सोशल मीडिया पर सारा अली खान का ये लुक काफी वायरल हो रहा है।
विदेशी सरजमीं पर सारा भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए नज़र आई। इस इवेंट में अपने डेब्यू को खास बनाने के लिए सारा अली खान ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना। क्रीम कलर के लहंगे में सारा बेहद खूबसूरत नज़र आईं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सारा का ये लुक काफी चर्चा में चल रहा है।
बात अगर उनके लुक को लेकर करें तो ड्रेस से मिलते मैचिंग इयररिंग्स के साथ हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट सारा ने कैरी किया हुआ है। नेटिजन्स विदेश में एक्ट्रेस के इस अवतार को देखकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आपको बता दें, ये फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा। इस दौरान मनोरंजन जगत के कई बड़े चेहरे इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई देंगे।