नई दिल्ली: पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से MMS कांड के सामने आने के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। छात्र-छात्राओं के बवाल के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छह दिन के लिए कक्षाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। हालांकि प्रशासन ने छात्रों की सभी मांगें स्वीकार कर ली हैं।
इस घटना को लेकर अब बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर अपनी राय रखी है।
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर उन्होंने लिखा है, “देखिए दोस्तों आप सभी से एक निवेदन है कि जिस किसी को भी 50 लड़कियों की नहाते हुए वायरल वीडियो मिला है, कृपया इसे हटा दें। यह एक बहुत बड़ा अनुरोध है। हमारे घरों में बहन और मां भी हैं। कृपया उन्हें हटा दें, उनका सम्मान करें।”
आपको बता दें, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) भी इस MMS कांड पर अपनी राय रख चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इस पर अपना दुख जताया। ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, “चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें। यह हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है, ना कि पीड़ितों के लिए। जिम्मेदार बनें।”
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाएं थे। आरोपी छात्रा लंबे वक्त से वीडियो बना रही थी, उसने हॉस्टल के बाथरूम में कथित तौर पर बनाए गए इन वीडियो को हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले एक दोस्त को भेजा था। उसी दोस्त ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। यूनिवर्सिटी के एक अन्य छात्र ने जब वीडियो देखा तो मामला कैंपस में फैल गया।