Elvish Yadav : यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं, ऐसा लगता है, कि मुश्किलें एल्विश यादव का पीछा ही नहीं छोड़ना चाहती, कभी किसी मामले में तो कभी किसी मामलें में एल्विश यादव का नाम आ ही जाता है, कहा जा रहा है, कि एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 में नजर आईं एक्ट्रेस चुम दरांग पर की गई एक टिप्पणी भारी पड़ गई है। जिसके बाद उन्हें नेशनल कमीशन फॉर वुमन से समन मिला है और 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, एल्विश ने अपने पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम को अश्लील बताते हुए उनका मजाक उड़ाया था।
क्या है पूरा मामला
बता दें, कि एक सोशल मीडिया वीडियो में एल्विश अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे थे। उन्होंने कहा था, “करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम ‘चुम’ और काम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में क्या है?”
Chum Darang ने दिया रिएक्शन
इस पर चुम दरांग ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, “किसी के नाम और पहचान का मजाक उड़ाना ‘मजाक’ नहीं होता। किसी की मेहनत का मजाक उड़ाना ‘हंसी’ नहीं होती। अब समय आ गया है कि हम समझें कि मजाक और नफरत में फर्क है। दुख की बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जाति के बारे में नहीं था, बल्कि मेरी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता की फिल्म का भी अपमान किया गया।”जब एल्विश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब यूजर्स भी इस पर नाराजगी जताने लगे।