The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है। अब हरियाणा मे भी इस मूवी को टैक्स फ्री देख सकेंगे। इस फिल्म को सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ देखने के बाद यह फैसला किया है की हरियाणा में यह मूवी टैक्स फ्री होगी। बता दें विक्रांत मैसी की इस फिल्म को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था। इस फिल्म मे गोधरा कांड की कहानी को दिखाया गया है।
गोधरा कांड के बारे मे बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा। इस फिल्म मे गोधरा कांड को मीडिया के नजरिए से दिखाया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की तारीफ देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीती शाम चंडीगढ़ आईटी पार्क स्थित डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कई विधायक और फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद थीं। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि The Sabarmati Report को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा, जिससे इसे एंटरटेनमेंट टैक्स में छूट मिलेगी। सीएम नायब सैनी ने फिल्म के बारे में कहा कि इसमें अतीत की घटनाओं को सही तरीके से दिखाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म हमारे हालिया इतिहास की एक बेहद शर्मनाक घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को उजागर करती है। फिल्म निर्माताओं ने इस संवेदनशील विषय को बहुत गरिमा के साथ पेश किया है। इसके माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों की आवाज़ को भी जगह मिली है।
यह भी पढ़े : AR Rahman Divorce : पेरेंट्स के तलाक के बाद बेटी ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस हुए दुखी