सीएम योगी की बायोपिक ‘अजय’ इस दिन मचाएगी पर्दे पर धमाल, यहां जानें फिल्म से जुड़ी पूरी अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनकी बायोपिक फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का नया पोस्टर और टीज़र लॉन्च किया गया है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस विशेष अवसर पर उनकी बायोपिक फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का नया पोस्टर और टीज़र दर्शकों के लिए जारी किया गया है। यह फिल्म पूरे देश में 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म का निर्माण सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा किया गया है, जबकि इसकी कहानी लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा,
“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया… एक योगी जो अकेला ही आंदोलन बन गया।”

फिल्म के टीजर में क्या है खास ? 

फिल्म का 48 सेकंड का टीज़र योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन के प्रारंभिक संघर्ष, त्याग और साधना को उजागर करता है। इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे अजय बिष्ट (बचपन में योगी आदित्यनाथ का नाम) ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए घर-परिवार को त्याग दिया। टीज़र में अभिनेता परेश रावल की दमदार आवाज सुनाई देती है:
“वो कुछ नहीं चाहता था, पर सब उसे चाहते थे।”

किसके निर्देशन में बनी है फिल्म ? 

फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और इसे रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। अनंतविजय जोशी फिल्म में योगी आदित्यनाथ की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : कलकत्ता हाईकोर्ट से शर्मिष्ठा पनोली को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने लगाई ये शर्त…

यह बायोपिक न सिर्फ हिंदी, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन के उन पहलुओं को सामने लाएगी, जो आज की पीढ़ी को कर्तव्य, त्याग और धर्म की गहराई से जोड़ने का काम करेगी।

Exit mobile version