नई दिल्ली: आदिपुरुष (Adipurush) एक ऐसी फिल्म जो रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती हुई नज़र आ रही है। पहले इस फिल्म के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ था लेकिन अब एक बार फिर से इस फिल्म के नए पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है।
हाल ही में रामनवमी के दिन आदिपुरुष के नए पोस्टर को रिलीज किया गया था जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर कंट्रोवर्सी हो रही है। अब इसके विवाद की वजह भी जान लीजिए। हाल ही के रिलीज पोस्टर में राम, लक्षमण, सीता और हनुमान को दिखाया गया है लेकिन इस पोस्टर में राम के जनेऊ और सीता माता के सिंदूर को लेकर विवाद हो रहा है।
इस पोस्टर में मेकर्स से हुई चूक लोगों को पसंद नहीं आ रही है। हालिया रिलीज इस पोस्टर में सीता माता का किरदार निभा रही कृति सेनन (Kriti Sanon) की मांग में सिंदूर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा उनकी पहनी गई सफेद साड़ी को लेकर भी लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि श्री राम का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रभास (Prabhas) को भी बिना जनेऊ के दिखाया गया है।
बता दें, कि नए पोस्टर में राम बने प्रभास ने कपड़े पहने हुए हैं लेकिन लक्षमण बिना जनेऊ के नज़र आ रहे हैं जिससे लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास को भी बिना जनेऊ के रखा गया होगा।
इस फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप तक लग रहा है। पता हो की इससे पहले हनुमान और रावण के लुक को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। टीजर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को खड़े बालों और लंबी दाड़ी के साथ दिखाया गया था जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। इतना ही नहीं भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे अभिनेता देवदत्त नागे (Devdatta Nage) को लैदर जैकेट में देखकर लोग भड़क उठे थे।
इस फिल्म के डायरेकटर ओम राउत (OM Raut) के लिए यही सलाह होगी कि भारत में धार्मिक इतिहास के साथ छेड़छाड न करके उसे सही रूप से लोगों के सामने रखे। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें अपनी इस फिल्म को लेकर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है! क्योंकि भारतीय लोगों को धार्मिक मान्याताओं से जुड़े इतिहास का मजाक बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। बता दें, कि इस फिल्म को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।