डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वो अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी वो कुछ ऐसा कर देते हैं कि हर तरफ उनकी बात होती रहती हैं। बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार हैं राम गोपाल वर्मा। लेकिन वो इन दिनों केवल साउथ सिनेमा तक सिमट कर रह गए हैं। कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी वजह से वो विवादों में भी घिर जाते हैं।
सोशल मीडिया पर उनकी जमकर बुराई हो रही है
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डेंजरस’ जल्द ही आने वाली है, जिसका प्रमोशन वो कर रहे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा की एक एक्ट्रेस के साथ अजीबो-गरीब तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा हैं। राम गोपाल वर्मा का फिल्म को इस तरह से प्रमोट करना किसी को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर बुराई हो रही है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/12/0504dc4e-lk.png)
अभिनेत्री को फुट मसाज देते नजर आ रहे हैं
राम गोपाल वर्मा फिल्म को प्रमोट करने के लिए अलग अलग ही तरीके अपना रहे हैं। वो ‘डेंडरस’ फिल्म की अभिनेत्री को फुट मसाज देते नजर आ रहे हैं, वो नीचे बैठे हुए हैं और अभिनेत्री सोफे पर बैठे हैं। इस दौरान वो अभिनेत्री के पैरों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं। डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/12/e2512dda-pl.png)
अभिनेत्री के पैरों पर किस
राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने तो लिखा, ‘मुझे बुरा लगता है जब रामू सर को ऐसे देखता हूं कभी ये इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर थे, जिनके साथ सभी बड़े एक्टर काम करना चाहते थे।’ वही दूसरे ने लिखा, ‘रामू ये क्या है, आप ऐसे तो नहीं थे उठ जाओ।