Dipika daughter viral pic: रणवीर दीपिका की बेटी दुआ की पहली झलक?वायरल तस्वीरों की हकीकत आई सामने

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी ‘दुआ’ की तस्वीरें अब तक सामने नहीं आई हैं। वायरल तस्वीरें AI से बनी हैं। 23 दिसंबर को कपल ने पैपराजी से बेटी का परिचय कराया लेकिन बिना कैमरों के। दीपिका ने ब्रेक लिया और हाल ही में एक इवेंट में दिखीं।

Deepika Padukone AI Photos : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 8 सितंबर 2024 को माता-पिता बने। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा, जिसका मतलब होता है प्रार्थना। दोनों अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं और अब तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं दिखाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर दीपिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह एक छोटे बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

क्या ये तस्वीरें असली हैं

इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही सोच रहे हैं कि क्या यह बच्ची दुआ ही है। लेकिन सच्चाई कुछ और है। ये तस्वीरें दीपिका पादुकोण के किसी फैन क्लब द्वारा शेयर की गई थीं, जिसमें वह एक बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रही थीं। इन तस्वीरों में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा था, और दीपिका और बच्चा दोनों मैचिंग कपड़ों में थे।हालांकि, इन तस्वीरों की हकीकत यह है कि ये असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई हैं। कई लोगों को ये तस्वीरें काफी प्यारी लगीं, लेकिन कुछ लोगों ने तुरंत पहचान लिया कि ये कंप्यूटर से बनाई गई हैं।

रणवीर दीपिका ने बेटी से मिलवाया था पैपराजी को

23 दिसंबर 2024 को रणवीर और दीपिका ने मुंबई के फोटोग्राफर्स (पैपराजी) के लिए एक खास मीटिंग रखी थी। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी से सबको मिलवाया, लेकिन एक शर्त थी। कोई भी कैमरा या मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जा सकता था।इस इवेंट में दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी पर सबका आशीर्वाद लिया और खुद अपने फोन से पैपराजी के साथ फोटो क्लिक कीं। हालांकि, उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है।

बेटी के जन्म के बाद दीपिका ने लिया ब्रेक

बेटी के जन्म के बाद दीपिका ने कुछ समय के लिए अपने सभी काम रोक दिए थे। वह सितंबर 2024 के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आईं, जब उन्होंने मिडल ईस्ट में आयोजित कार्टियर की 25वीं सालगिरह में हिस्सा लिया।इस इवेंट में वह एक खूबसूरत काले रंग के गाउन में नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन अपनी बेटी से जुड़ी कोई जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की है।

 

Exit mobile version