Deepika Padukone on Motherhood बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ‘दुआ’ रखा है। मां बनने के बाद दीपिका ने थोड़े समय के लिए काम से ब्रेक लिया, लेकिन अब वो फिर से एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मदरहुड जर्नी और पति रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
रणवीर सिंह को बताया आदर्श पति
दीपिका पादुकोण ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें ‘आइडल हस्बैंड’ बताया। उन्होंने कहा कि जब बच्चे की प्लानिंग की बात आई, तो रणवीर ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। दीपिका ने बताया, “रणवीर ने मुझसे कहा कि यह तुम्हारा शरीर है, और जब तुम तैयार महसूस करो, तभी हम बच्चा प्लान करेंगे। हां, ये फैसला हम मिलकर लेंगे, लेकिन शरीर तुम्हारा है और तुम्हें ही ये सब झेलना होगा।” इस बात से साफ है कि रणवीर सिंह एक समझदार और सेंसिटिव पार्टनर हैं, जो अपनी पत्नी की भावनाओं और शरीर का सम्मान करते हैं।
बेटी का नाम रखने में लिया वक्त
दीपिका ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने और रणवीर ने मिलकर बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा, लेकिन ये नाम तय करने में उन्हें करीब दो महीने लगे। दीपिका के मुताबिक, “हम चाहते थे कि पहले हम अपने बच्चे को ठीक से समझें, उसे इस दुनिया में थोड़ा वक्त दें और उसकी पर्सनालिटी को जानें।”
दीपिका ने बताया कि उन्होंने एक दिन रणवीर को टेक्स्ट पर ‘दुआ’ नाम भेजा और उन्हें ये नाम बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, “ऐसा लगा जैसे इस नाम में वो सारी भावनाएं समाई हुई हैं, जो हमारी बेटी हमारे लिए रखती है।”
समाज के दबाव पर भी रखी बात
दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि अक्सर महिलाओं पर समाज की ओर से जल्दी बच्चा पैदा करने का दबाव होता है, लेकिन उन्हें ये प्रेशर नहीं झेलना पड़ा। इसकी एक वजह ये भी है कि वो एक सेलेब्रिटी हैं, इसलिए लोग उन्हें उनकी मर्जी से जीने की आज़ादी देते हैं। उन्होंने माना कि हर औरत को अपने शरीर और फैसलों पर पूरा हक होना चाहिए।