फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बडी फिल्म हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएगें. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं.और अब जा कर ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं.इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये है.ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है और साउथ फिल्म RRR , 2.0 के बाद भारत में बनी तीसरी सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म में 150 करोड़ रुपए तो केवल VFX पर लगे हैं। कोरोना काल के बाद ब्रह्मास्त्र को सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है।
फिल्म RRR को भी पीछे
एडवांस बुकिंग के मामले में ब्रह्मास्त्र ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ दिया है। पर बॉयकॉट ट्रेंड से तो हम सब वाकिफ हैं। ब्रह्मास्त्र के लिए भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म के पहले दिन के लिए सवा लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं और अब तक लगभग 2.5 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ने भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही है, साथ ही में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा दिया हैं।
बाहुबली: पार्ट 1 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया
यहाँ तक इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के मामले में बाहुबली: पार्ट 1 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।आंकड़ों के मुताबिक रणबीर कपूर ने प्रभास को पछाड़ दिया है। रणबीर-आलिया की फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये का कमाई, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वही अगर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तो देखते है क्या फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फुल कलेक्शन में भी बाहुबली को टक्कर देगी ?
फिल्म बाहुबली ब्रह्मास्त्र
भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – 37.1 करोड़ 36 करोड़
वर्ल्ड वाइड ओपनिंग डे कलेक्शन – 73 करोड़ 75 करोड़
ये भी देखिये :- क्या मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल देशद्रोही हैं? जुबिन का क्या संबंध है एक वॉन्टेड बदमाश से ,जिसकी तलाश 30 सालों से पुलिस को है