देवरा ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें क्या रहा ओपनिंग डे कलेक्शन

27 सितंबर को देवरा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म में एनटीआर के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। बता दें एक्ट्रेस की यह पहली तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।

Devara Box Office Collection

Devara Box Office Collection : फिल्म ‘देवरा-पार्ट 1’  काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्शन थ्रिलर से बनी इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटीड थे। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शक फिल्म का लम्बे समय से इंतेजार कर रहे थे। फिल्म ‘देवरा-पार्ट 1’ ने 27 सितंबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दसेतक दे दी है।

जूनियर एनटीआर एक बार फिर 6 साल के बाद अपनी सोलो फिल्म के जरिए छा गए है। एनटीआर के साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस की ये पहली तेलुगु फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।

देवरा को ओपनिंग डे पर दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। देवरा के पहले दिन डे का कलेक्शन सामने आया है, जिससे आप जानेंगे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे अपना जादू किया है।

कलेक्शन रिपोर्ट

जूनियर एनटीआर की फिल्म “देवरा” ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, जहां पहले दिन का कलेक्शन 140 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। फैंस इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त एक्साइटीड है। तेलुगू वर्जन के लिए मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 80% रही, दिन में यह घटकर 70% हो गई, लेकिन शाम के शो से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यदि यह ट्रेंड जारी रहा, तो “देवरा” की ओपनिंग इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जाएगी।

यह भी पढ़े : भारत की पहली डिजिटल लेजर Planetarium,यहां आकर लोग हो जाते है रोमांचित

भारत में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में भी फिल्म ने शानदार कमाई की है, जहां प्रीमियर शो से लगभग $2.8 मिलियन यानी करीब 23 करोड़ की कमाई हुई है। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन ₹52.4 करोड़ रहा है और हिंदी बेल्ट में भी इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। जहां मॉर्निंग में ऑक्यूपेंसी 9.63%, दोपहर में 14.85% और शाम में 17.20% रही है। आगे चलकर फिल्म की कमाई और भी बढ़ने की संभावना  जताई जा रही है।

हालांकि “देवरा” का कलेक्शन बेहतरीन रहा है। वहीं, फिल्म “स्त्री 2” भी हिंदी बेल्ट में अच्छा कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि “देवरा” आने वाले दिनों में किस दिशा में आगे बढ़ती है, क्योंकि फैंस इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version