Devara Box Office Day 7 : इस हफ्ते देवरा के कलेक्शन ने आसमान छुआ, जानें कितने की कमाई

Devara Box Office Day 7 : 27 सितंबर को फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान ने अपने नेगेटिव रोल से चार चांद लगाए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। एक हफ्ते से पहले ही देवरा ने जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है, फिल्म के सातवें दिन के आंकड़े सामने आए है।

Devara Box Office Day 7

Devara Box Office Day 7 : जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। तेलुगु में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए है। यह फिल्म कोरातला शिवा के निर्देशन में बनी है।

बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो देवरा की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हुई थी। पहले दिन ही फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर करीब 82 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।

इसके बाद छह दिनों तक मूवी ने काफी अच्छा किया था लेकिन गुरुवार को  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देवरा का कलेक्शन धड़ाम हुआ है। सातवें दिन सभी भाषाओं में रिलीज फिल्म की कमाई जानें:

 सातवें दिन ‘देवरा: पार्ट1‘ की कमाई

एक हफ्ते पूरे होने से पहले ही  दिन ‘देवरा: पार्ट1 ने 200 करोड़ की नेट कमाई कर ली थी। गुरुवार के कलेक्शन ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि 2 अक्टूबर के मुकाबले जूनियर एनटीआर और N. T. Rama Rao Jrकी फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आधा ही बिजनेस किया।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगु भाषा में फिल्म ने बुधवार को करीब 13.55 करोड़ कमाई की थी, जबकि यह  आकड़ा गुरुवार को यह घटकर 4.65 करोड़ रह गया था। हिंदी में 7वें दिन फिल्म ने 2 करोड़, कन्नड़ में 8 लाख, तमिल में 25 लाख, और मलयालम में 2 लाख का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 Promo : ‘अब खुलेगी एक ऐसी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल’, सलमान खान साझा 

फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल कमाई

तेलुगु में “देवरा पार्ट 1” ने अब तक 164 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि हिंदी में इसकी कमाई लगभग 43.75 करोड़ है। कन्नड़ में 1.58 करोड़, तमिल में 4.8 करोड़, और मलयालम में 1.22 करोड़ का कारोबार हुआ है।

मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 215.35 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। बता दें कि “देवरा पार्ट 1” को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version