गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने काफी समय से पर्दे से दूरी बनाए हुई हैं, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। बीती रात को देवोलीना ने अपनी हेल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं, और अब उन्होंने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है। दुल्हन बनी देवोलीना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि क्या अभिनेत्री सच में शादी कर रही हैं या फिर ये कोई अफवाह है?

इस अवतार पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं
हाल ही में देवोलीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख फैंस हैरान हो गए हैं। इन तस्वीरो में कलीरे के साथ पूरा साज श्रृंगार कर दुल्हन बनी देवोलीना कार बैठी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। देवोलीना ने अपनी मेहंदी का भी एक वीडियो शेयर किया है। अभिनेत्री को इस अवतार में देख लोग उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

देवोलीना किससे शादी करने वाली हैं
देवोलीना की अपने कथित बॉयफ्रेंड विशाल सिंह के साथ भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अभिनेत्री को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। लेकिन लोगो को यकीन नहीं हो रहा कि क्या अभिनेत्री सही में शादी कर रही हैं। हालांकि देवोलीना किससे शादी करने वाली हैं इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार बना हुआ है.