India’s Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया मामले पर ध्रुव राठी ने शेयर किया अपना नया वीडियो, कह डाली ये बड़ी बातें

ध्रुव राठी ने कहा कि सरकार को कंटेंट पर रोक लगाने का अधिकार नहीं, लेकिन कॉमेडियंस को गालियों से बचना चाहिए। उन्होंने रणवीर की टिप्पणी को गलत बताया और अच्छी कॉमेडी की सराहना की।

India’s Got Latent: यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले में यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर पुलिस केस भी दर्ज हो चुका है। अब इस मुद्दे पर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने इस पर एक वीडियो बनाई, जिसे बुधवार रात यूट्यूब पर शेयर किया गया।

ध्रुव राठी ने क्या कहा

ध्रुव राठी ने अपनी वीडियो में कहा कि सरकार को ऑनलाइन कंटेंट पर पाबंदी लगाने का अधिकार नहीं होना चाहिए, लेकिन कुछ कॉमेडियन बेहूदा और अपमानजनक बातें करने से बाज नहीं आते। उन्होंने खासतौर पर रणवीर अल्लाहबादिया के जोक को गलत ठहराया, लेकिन साथ ही उन लोगों पर भी निशाना साधा जो असल जिंदगी में गालियों का इस्तेमाल करते हैं। ध्रुव ने कहा कि फिल्में, वेब सीरीज और चुटकुले हमारे व्यवहार को प्रभावित नहीं करते, बल्कि लोग वही सीखते हैं जो उनके आस-पास होता है। उन्होंने समझाया कि किसी की सोच और नैतिकता उसके जीन में ही मौजूद होती है।

महिलाओं को बनाया जाता है निशाना

ध्रुव राठी ने बताया कि समय रैना का शो गालियों से भरा हुआ था। उसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं। उन्होंने उदाहरण दिया कि समय रैना ने कुशा कपिला को रोस्ट किया था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थीं।उन्होंने हर्ष गुजराल का भी जिक्र किया, जिनके एक जोक के बाद रूस की एक महिला को भारत में उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। ध्रुव ने कहा कि ऐसा कंटेंट लोगों के दिमाग में गलत चीजें बैठा देता है। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां भी बिना सहमति के महिलाओं को जबरदस्ती गले लगाया जाता है, जो गलत है।

ये भी पढ़ें:-Celebrity Master Chef: दीपिका की अचानक ग़ैर मौजूदगी से फैन्स हुए परेशान,आख़िर क्यों बीच में ही छोड़ दिया शो,

ध्रुव राठी ने कॉमेडियन से क्या कहा

ध्रुव ने कहा कि ऐसे भद्दे जोक्स सिर्फ इसलिए किए जाते हैं ताकि लोग चौंक जाएं और प्रतिक्रिया दें। लेकिन इससे समाज में गलत मानसिकता पनपती है। उन्होंने कॉमेडियंस से अपनी कॉमेडी में बेहतर कंटेंट लाने की अपील की। उन्होंने कुछ अच्छे कॉमेडियंस के उदाहरण दिए, जैसे गौरव कपूर, अभिषेक उपमन्यु, मणिक मन्हा और कुणाल कामरा, जो बिना गालियों के भी शानदार कॉमेडी करते हैं। उन्होंने कहा कि गालियों के बिना भी हंसी लाई जा सकती है और ये कॉमेडियंस इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।

Exit mobile version