Honey Singh: शाहरुख खान ने फोड़ा था हनी सिंह का सिर?, रैपर ने किया बड़ा खुलासा

Honey Singh: यो यो हनी सिंह का नाम विवादों से जुड़ा रहा है, लेकिन एक किस्सा ऐसा है जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। सालों पहले अफवाह उड़ी थी कि एक टूर के दौरान शाहरुख खान ने हनी सिंह के सिर पर मार दिया था। अब, अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज “यो यो हनी सिंह फेमस” में हनी ने इस घटना का सच साझा किया।

Honey Singh

Honey Singh: यो यो हनी सिंह का नाम विवादों से जुड़ा रहा है, लेकिन एक बात ऐसी भी है जो काफी सुर्खियों में रहा है। दरअसल कुछ सालों पहले अफवाह उड़ी थी कि एक टूर के दौरान शाहरुख खान ने हनी सिंह के सिर पर मार दिया था। उस समय हनी ने इन खबरों को गलत बताया था, लेकिन पूरी सच्चाई सामने नहीं रखी। अब, अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज “यो यो हनी सिंह फेमस” में हनी ने इस घटना का सच साझा किया।

 क्या हुआ था उस दिन?

हनी सिंह ने बताया कि ये घटना उनके यूएस टूर के दौरान हुई थी। उस समय वह परफॉर्म नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें मजबूर किया। इस पर उन्होंने गुस्से में अपने सिर पर कॉफी मग से चोट मार ली। हनी ने कहा, “किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने मुझे मारा है। लेकिन वह मुझे बहुत प्यार करते हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते। उस दिन मैं बहुत तनाव में था। टीम ने मुझे स्टेज पर जाने के लिए कहा, लेकिन मुझे लगा कि मैं अगर परफॉर्म करूंगा तो मर जाऊंगा। मैंने गुस्से में वॉशरूम में जाकर सिर शेव किया और जबरदस्ती कैप पहनकर स्टेज पर जाने को कहा गया। मैंने गुस्से में वहीं पड़ा कॉफी मग उठाया और खुद पर मार लिया।

बहन ने बताया सच 

Honey Singh की बहन ने भी इस घटना को याद करते हुए कहा, इन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि मेरे साथ कुछ गलत हो रहा है। फिर उन्होंने मुझसे स्काइप कॉल पर बात करने को कहा और रोते हुए बोले, ‘गुड़िया, मुझे बचा लो।’ बाद में, तीन घंटे तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। फिर खबर मिली कि हनी के सिर पर चोट लगी है और वह अस्पताल में हैं।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: दिग्विजय के बाद डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर

हनी सिंह की यह डॉक्यूमेंट्री, जो मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित है, उनके निजी और पेशेवर जीवन की कई अनसुनी कहानियां सामने लाती है। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

 

Exit mobile version