Health Update: टीवी जगत के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में शोएब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि दीपिका को ट्यूमर की दिक्कत है, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी होगी। अब उन्होंने अपनी व्लॉग के जरिए दीपिका की तबीयत को लेकर एक और अहम जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि अचानक उनकी हालत काफी खराब हो गई थी।
ब्रेस्टफीडिंग बंद करने के बाद बढ़ी परेशानी
शोएब ने बताया कि दीपिका ने अचानक अपने बेटे रुहान को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर दिया था। इस वजह से उनके ब्रेस्ट में गांठें बनने लगीं। धीरे-धीरे इन गांठों में दर्द शुरू हो गया जो असहनीय हो गया। दर्द की वजह से उन्हें बुखार आया, जो बाद में फ्लू में बदल गया। दीपिका की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
सर्जरी में भी आई रुकावट
शोएब ने बताया कि उन्होंने घर पर दीपिका का बुखार कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर्स ने उनका फ्लू का इलाज शुरू किया, लेकिन जब तक बुखार पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक सर्जरी नहीं की जा सकती। इसलिए सर्जरी की प्रक्रिया फिलहाल टालनी पड़ी।
अब हालत में सुधार, बेटा बना सहारा
शोएब ने बताया कि अब दीपिका पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस मुश्किल समय में उनका बेटा रुहान भी बहुत समझदारी से पेश आया। शोएब ने कहा कि इलाज के दौरान रुहान ने एक बार भी परेशान नहीं किया, ना ही रोया। उसने जैसे-जैसे मां की हालत को महसूस किया, खुद शांत रहा। इस पर शोएब ने ईश्वर का धन्यवाद किया और बेटे के संयम की तारीफ की।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो
इसी बीच एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे समंदर की लहरों के बीच दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का भी छोटा सा हिंट दिया है।दीपिका कक्कड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से सर्जरी टालनी पड़ी। फिलहाल वे बेहतर हैं और परिवार का साथ उन्हें इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकाल रहा है।