नई दिल्ली। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और भारत के सचिन की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसके बाद निर्देशक अमित जानी ने दोनो के ऊपर फिल्म बनाने का फैसला किया और सीमा हैदर के बारे में जानने के लिए अमित जानी ने गुलाम हैदर को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है।
जानिए अमित जानी ने क्या कहा
सीमा हैदर के बारे में जानने के लिए अमीत जानी ने गुलाम हैदर को भारत आने का निमंत्रण भेज दिया है। बता दें कि निर्देशक अमित जानी का कहना है कि हम फिल्म के लिए सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर से बात करना चाहते है हम सीमा के बारे में और जानना चाहते है। जिसको सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से बेहतर कोई और नहीं बता सकता। गुलाम हैदर अगर भारत नहीं आए तो हमारा राइटर सऊदी अरब जा सकता है। उनका ओपिनियन ले सकता है. सीमा के बारे में गुलाम हैदर जानकारियां दे सकते है। जो फिल्म के लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है। अगर गुलाम हैदर चाहे तो वह दिल्ली या मुंबई भी आ सकते है।
फिल्म को लेकर 60 से ज्यादा लोगों का ऑडिशन
फिल्म के लिए निर्देशक अमित जानी ने बताया कि सीमा और सचिन पर बनने वाली फिल्म पर कल नोएडा में ऑडिशन किए गए। ऑडिशन 60 मॉडल से ज्यादा ने दिया। जिसके लिए युवाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला। बता दें कि देश और दुनिया के लोग सचिन और सीमा की प्रेम कहानी को जानना चाहते है।
वो जानना चाहते हैं कि सीमा और सचिन की लवस्टोरी सच में ही क्या पबजी गेम से शुरू हुई है या फिर कहानी कुछ और ही है। क्या वास्तव में यह प्यार है या कुछ और?, इसके पीछे कोई जासूस जैसी बात तो नहीं? सीमा और सचिन से जुड़ी कहानी को सारी दुनिया जानना चाहती है। फिल्म के निर्देशक का कहना है ‘कराची टू नोएडा’ का पहला गाना अगले 7 दिन में तैयार कर लेगें।
‘कराची टू नोएडा’ आने वाला है गाना
निर्देशक अमित जानी ने कहा कि कराची टू नोएडा से पहले हम कन्हैया लाल साहू के मर्डर के ऊपर आधारित फिल्म ट्रेलर मर्डर स्टोरी बना रहे है जिसका रिलीज हम दिसंबर में करने वाले है और साथ ही हम इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म का टीजर बहुत जल्द लॉन्च हो जाएगा और कराची टू नोएडा का गाना अगले सात दिन में आ जाएगा। फिल्म के लिए जो ऑडिशन हुआ है एक या दो दिन में उनमें से फाइनल चयन हो जाएगा। अमित जानी ने बताया है कि 2024 में उनकी एक मॉब लिंचिंग नाम की वेब सीरीज भी आने वाली है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जिसके साथ ही साथ मेने अब्दुल नामक एक फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज होगी। जिससे समाज में चेतना जगेगी और समाज को सत्यता का पता चलेगा।