दिव्या भगनागर TV इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। कई धारावाहिकों में उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता हैं. दिव्या का जन्म 15 सितंबर 1986 में दिल्ली में हुआ था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में गुलाबों के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। इस शो के अलावा वो उड़ान, संस्कार, सेठजी और ‘तेरा याह हूं मैं’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी थीं।
इस दुनिया को अलविदा कह दिया
दिव्या की बात करे तो दिव्या भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गयी। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद दिव्या की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। बताया जाता है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उनकी तबीयत बहुत गंभीर हो चुकी थी। शिव्या को तब सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल 71 तक पहुंच गया था। निमोनिया बढ़ जाने की वजह से दिव्या ने 2 साल पहले यानि 7 दिसबंर को 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस की मां ने उनके निजी जिंदगी से जुड़ीं बातें बताई थी कि जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था।
दिव्या के साथ घरेलू हिंसा हुई थी
एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या की माँ ने बताया था कि दिव्या ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी, लेकिन उसे कभी सच्चा प्यार नहीं मिल सका। दिव्या की मां ने बताया कि वो शादी के बाद एक छोटे से घर में रहने लगी थीं। उसने प्यार की वजह से बहुत समझौते किए लेकिन उसके पति गगन गबरू ने उसे 1 साल में ही छोड़ दिया। उनकी मां ने यह भी कहा था कि दिव्या से अलग होने के बाद उसके पति ने उसे एक बार आकर भी नहीं देखा। इसके साथ ही घरवालों ने दिव्या के पति पर दिव्या को मारपीट के भी आरोप लगाए थे। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस के भाई ने कई स्क्रीनशॉट दिखाकर दावा किया था कि दिव्या के साथ घरेलू हिंसा हुई थी।