सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार साथ नज़र आएंगे, वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी ‘दो दीवाने सहर में’

नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर फैंस उत्साहित हैं। फिल्म आधुनिक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें युवा पीढ़ी के रिश्तों और भावनाओं को दर्शाया जाएगा।

Do Deewane Seher Mein: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर पहली बार एक साथ फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। दोनों की आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ इन दिनों चर्चा में है। फैंस इस नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वैलेंटाइन वीक में होगी रिलीज

फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि ‘दो दीवाने सहर में’ फरवरी के वैलेंटाइन वीक में रिलीज की जाएगी। यह समय रोमांटिक फिल्मों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान दर्शक प्यार और रिश्तों से जुड़ी कहानियां देखना पसंद करते हैं। इसी वजह से फिल्म से अच्छी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

आधुनिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म

फिल्म की कहानी एक शहरी प्रेम कहानी है, जिसमें आज की युवा पीढ़ी के रिश्तों, भावनाओं और छोटी-बड़ी समस्याओं को दिखाया जाएगा। सिद्धांत की नैचुरल एक्टिंग और मृणाल की सादगी से भरी स्क्रीन प्रेज़ेंस इस फिल्म के मुख्य आकर्षण बताए जा रहे हैं। दोनों की नई जोड़ी दर्शकों के लिए ताज़गी भरा अनुभव दे सकती है।

 

फैंस में बढ़ी उत्सुकता

फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों कलाकारों को बधाइयां दी हैं। सिद्धांत ‘गली बॉय’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं मृणाल ‘सुपर 30’, ‘जर्सी’ और ‘सीता रमम’ जैसी मजबूत फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों की एक्टिंग स्किल और अलग-अलग स्टाइल को देखते हुए यह जोड़ी दर्शकों पर अच्छा प्रभाव डाल सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है और इसमें रोमांटिक संगीत का खास ध्यान रखा गया है। मेकर्स का लक्ष्य इसे एक हल्की-फुलकी और भावनात्मक फिल्म बनाना है, जो वैलेंटाइन वीक में दर्शकों के लिए सही विकल्प हो सकती है।

 

Exit mobile version