नई दिल्ली: Bollywood में जग्गू दादा के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अपनी ही तरह अपने बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को भी एक्टिंग जगत में लाने के लिए उन्होंने कई टेलेंट के साथ अपने बेटे टाइगर को उतारा है।
Tiger Shroff को एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाना जाता है, जो वास्तव में डांस और एक्शन करता है। टाइगर ने अपने अभिनय के दम पर ही इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। अब तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनका फैन बेस भी काफी स्ट्रांग है। आज 2 मार्च को टाइगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।
साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर कई एक्शन फिल्मों में अपने अभिनय की झलक दिखा चुके हैं। साथ ही वह एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ अपने संबंधों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे। इसके साथ ही वह एक और चीज के लिए चर्चा में हैं, जो है उनका नाम है। आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि टाइगर का असली नाम क्या है, लेकिन अपने बेटे का नाम टाइगर रखने का किस्सा जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था।
टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ (Jai Hemant Shroff) है, लेकिन जैकी श्रॉफ की वजह से उनका नाम टाइगर रख दिया गया। ”ये जब छोटा था तब वह काट लेता था। इसलिए श्राफ उसे प्यार से टाइगर बुलाते थे। इसके बाद सभी उन्हें टाइगर कहने लगे। आज उन्हें टाइगर के नाम से जाना जाता है।’ टाइगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पिता हमेशा मुझे बिडू या मेरा बच्चा कहते हैं।