नई दिल्ली: Bollywood में फिल्म मुझे कुछ कहना है (Mujhe Kucch Kehna Hai) से डेब्यू करने वाले अभिनेता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) का फिल्मी सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। 20 नवंबर साल 1976 को मुंबई में जन्में तुषार अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) के बेटे हैं।

तुषार कपूर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2001 में फिल्मों में कदम रखने का मन बना लिया था। फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते उन्हें कुछ ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। Mujhe Kucch Kehna Hai उनकी पहली फिल्म थी।

इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर Best Debut कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद तुषार ने हर तरह की फिल्में की।

फिल्म ख़ाकी (Khakee) में पुलिस वाले का किरदार निभा कर उन्होंने लोगों की काफी वाहवाही लूटी थी। इसके बाद क्या कूल है हम (Kya Kool Hai Hum) और गोलमाल जैसी फिल्मों में काम करने के बाद लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया था।

लेकिन उनसे जुड़ी एक विशेष बात शायद ही आप जानते होंगे! अभिनेता की निजी जिंदगी की बात करें तो, वह अब तक Unmarried (अविवाहित) हैं लेकिन साल 2016 में विट्रो फर्टीलाइजेशन के जरिये वह एक बच्चे के पिता बने थे जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य (Lakshay) रखा। बिना शादी के सिंगल पिता बनकर तुषार ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। तुषार आज अपने बच्चे के साथ बहुत खुश हैं और अक्सर उसके वीडियो सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर करें तो, जल्द ही वह मारीच (Maarrich) में एक्टिंग करते दिखाई देने वाले हैं।