बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं कुछ ऐसे कलाकार जिसने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया हैं जैसे कि सुशांत सिंह राजपूत ,पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना आदि.इन कलाकारों के बाप दादा इस इंडस्ट्री में नहीं थे यानि बिना किसी गाड़फादर के इन्होने अपनी पहचान बनाई और फ़िल्में पायी। आयुष्मान खुराना अपने खुद के दम पर बॉलीवुड में टिके रहें। माना शुरआती दौर उनके लिए अच्छा नहीं था पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते रहें। फिर उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल आयी और इस फिल्म ने उनकी जिंदिगी ही पलट दी। आयुष्मान खुराना की ये सफल फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी अब इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है।
इस बार ईद पर पूजा होगी
ड्रीम गर्ल 2′ अगले साल 29 जून को ईद के मौके पर आएगी। मेकर्स ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ की जब घोषणा की तो एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें आयुष्मान कहते हैं कि फिल्में डीवीडी पर दिखा रहे हैं फिर भी नहीं चल रही हैं। जारी किए गए वीडियो में आयुष्मान कहते हैं कि ‘इस बार ईद पर पूजा होगी।’ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पहली बार आयुष्मान और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा से जहां हर कोई खुश है, तो वहीं कई फिल्म की स्टार कास्ट में हुए बदलाव से काफी नाराज नजर आए।
नेपोटिज्म जीत गया
दरअसल, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं। ऐसे में फिल्म में अनन्या की एंट्री को लेकर फेन्स खुश नहीं हैं। इसलिए एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अरे नहीं यार, जबरदस्ती का हर फिल्म में घुसेड़ना अच्छी बात नहीं है। बस ये एक कास्टिंग बदल दो।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “नेपोटिज्म जीत गया है। बॉलीवुड के गिरने का यही कारण है। ये लोग कभी सबक नहीं सीखेंगे।” एक ने लिखा, ‘ड्रीम गर्ल 2 का टीजर सामने आ गया है और अब बायकॉट भी शूरू होने वाला है।
मजेदार मीम शेयर
एक यूजर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि अनन्या पांडे अब बिगेस्ट सुपरस्टार है। आखिर इतनी फ्लॉप देने और बकवास एक्टिंग करने के बाद भी उसे कैसे फिल्में मिल रही हैं।’ इसके अलावा फैंस लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर फिल्म में अनन्या की एंट्री पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दखो अब कही ये फिल्म भी बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करेगी या नहीं।
ये भी देखिये :- Sushant Singh Rajput: प्रियंका सिंह के पोस्ट किया, आमिर खान के भाई ने कहा सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई थी