’दृश्यम’ फिल्म में अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. लगता है अब फिर से इतिहास खुद को दोहराने वाला है. अजय देवगन दृश्यम 2’ में सॉलिड अंदाज में नजर आ रहे हैं. ‘दृश्यम’ की तरह ‘दृश्यम 2’ के डायलॉग्स काफी मस्त होने वाले हैं. सिर्फ डायलॉग ही क्या फर्स्ट लुक देख कर लग रहा है कि फैंस को फिल्म भी काफी पसंद आने वाली है. जैसे ही इसके दूसरे भाग की घोषणा हुई उसके बाद से ही फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है।

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज
हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों के उत्सुकता को देखते हुए फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ‘दृष्यम 2’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वो छा गया है। लोग अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तबु की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने ट्रेलर के डायलॉग ट्विटर पर लिखे हैं।

फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज
एक यूजर ने लिखा, ‘वो बहुत चालाक है उसे सोचने का टाइम बिल्कुल मत देना।’ एक ने लिखा, ‘विजय सलगांवकर फिर आ रहा है।’ वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई आग लगा दी।’ तो फिर तैयार रहिए एक बार फिर से सच को छुपते हुए देखने के लिए। गुल गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो, भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित दृश्यम 2 फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।