ED Sheeran India Tour 2025: चंद सेकंड में बिके सारे टिकट, जानें कब और कहां होगा एड शीरन का कॉन्सर्ट

ED Sheeran India Tour 2025: भारतीय फैंस में एड शीरन के इंडिया टूर को लेकर जबरदस्त क्रैज़ देखने को मिल रहा है। उनके इंडिया टूर के लिए बुकिंग भी शुरू हुई लेकिन सिर्फ चंद सेकंड में सारे टिकट बिक गए।

ED Sheeran India Tour 2025

ED Sheeran India Tour 2025: भारतीय फैंस में एड शीरन के इंडिया टूर को लेकर जबरदस्त क्रैज़ देखने को मिल रहा है। उनके इंडिया टूर के लिए बुकिंग भी शुरू हुई लेकिन सिर्फ चंद सेकंड में सारे टिकट बिक गए। यह कॉन्सर्ट 2025 में होने वाला है। इस फिल्म ने टिकट कुछ ही मिनटों में कई शहरों में बिक गए है।

ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन ने 2025 में भारत के छह शहरों में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा की है। ये शहर हैं: पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, शिलॉन्ग और दिल्ली-एनसीआर। टिकट चार श्रेणियों में अवेलेबल हैं।  स्टैंड, जनरल एडमिशन, जनरल एडमिशन प्लस, और एचएसबीसी स्टार स्ट्रक लाउंज। शहरों के अनुसार टिकट की कीमतों के कई प्रकार हैं, जिनमें सबसे महंगे टिकट की कीमत 24,000 रुपये तक है।

एड शीरन का टूर शेड्यूल

टिकट की कीमतें

पुणे में (ED Sheeran India Tour) 2025 3,500 रुपये से 24,000 रुपये तक, हैदराबाद में 3,500 रुपये से 24,000 रुपये (एचएसबीसी स्टारस्ट्रक लाउंज) तक बेंगलुरु और गुड़गांव स्टारस्ट्रक लाउंज की कीमत 28,000 रुपयेशिलॉन्ग सबसे महंगे टिकट 14,000 रुपये में है।

इसे भी पढ़े : Bhooth Bangla Release Date: डर और मस्ती का नया चेप्टर शुरू, भूत बंगला’ का पहला लुक आया सामने,रिलीज़ डेट का खुलासा, फैंस हुए दीवाने

मार्च 2024 में, एड शीरन ने मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म किया था, जहां उन्होंने एक अनाथालय का दौरा भी किया था और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 Box Office Collection: एक हफ्ते में कई फिल्मों को चटाई धूल, तोड़े सभी रिकार्ड, जाने टोटल कलेक्शन

Exit mobile version