आज सुबह यानी 5 नवंबर की सुबह एलन मस्क के एक क्लोन अकाउंट ने सबको हैरान कर रखा था, लेकिन अब तो ये अकाउंट सस्पेंड हो चूका है इयान वुलफोर्ड ने ये ट्वीट किया था जो कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले है। इयान वुलफोर्ड ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर हैं। ट्विटर पर उनका अकाउंट भी है जो @iawoolford हैंडिल से है।

ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे
ये हिंदी के प्रोफेसर साहब आज इसी अकाउंट से हिंदी में लगातार ट्वीट कर रहे थे। साथ ही उन्होंने भोजपुरी के लोकप्रिय गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का लिरिक्स भी ट्वीट किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने अकाउंट से “ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे” जैसे ट्वीट भी अजीबो गरीब ट्वीट्स भी किए है।
सब एलन मस्क का बदल लिया था
और हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इवान ने प्रोफाइल फोटो से लेकर कवर फोटो तक और बायो , नाम सब एलन मस्क का बदल लिया था।इस वजह से यूजर्स को धोखा हुआ कि एलन मस्क ही हिंदी भाषा में ट्वीट कर रहे हैं। ट्विटर ये यह फीचर देता है कि आप नाम ,बायो से लेकर सब बदल सकते हैं.

ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर शुल्क
जानकारी के लिए बता दे कि एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर शुल्क वसूलने का एलान किया। तब से ही बवाल मचा हुआ था. लेकिन मस्क ने कहा है कि 8 डॉलर तो हर हाल में देना होगा। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर के 50% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। दावा किया जा रहा है कि भारत में ट्विटर की साडी टीम को नौकरी से निकाल दिया है।