यूट्यूबर एल्विश यादव पर कानूनी शिकंजा… गाजियाबाद कोर्ट ने FIR के दिए निर्देश, जानें पूरा मामला

Elvish Yadav : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। गाजियाबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Elvish Yadav

Elvish Yadav : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बता दें, कि गाजियाबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अपर सिविल जज की अदालत ने शिकायतकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए BNSS की धारा 173(4) के तहत नंदग्राम थाने को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

इस विवाद की शुरुआत नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज एफआईआर से हुई, जिसमें शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया था कि एल्विश यादव ने उनकी गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की धमकी दी थी। जब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने से इनकार किया, तो सौरभ ने अदालत का रुख किया। इसके बाद कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश जारी किए।

पहले भी विवादों में रहे हैं Elvish Yadav

यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव कानूनी कार्रवाई के घेरे में आए हैं। अक्टूबर 2024 में HiBox एप्लीकेशन के जरिए गारंटीड रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों को ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश होने पर भी उनका नाम सामने आया था। उस वक्त गिरोह के सदस्य, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स का सहारा लेते थे। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव समेत अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान), लक्ष्य चौधरी, और पूरव झा जैसे अन्य इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस जारी किया था।

इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें उनकी संपत्ति जब्त की गई थी। एक अन्य विवाद में उन पर सांपों की डिलीवरी कराने का आरोप लगा था। इस मामले ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद एल्विश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि जेल में उनकी पहली रात काफी कठिन थी, और वह पूरी रात बेचैन होकर करवटें बदलते रहे।

Exit mobile version