Elvish Yadav : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अब रियलिटी टीवी की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ जीतने के बाद वे ‘लाफ्टर शेफ्स’ और ‘रोडीज’ जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ रहे हैं। लंबे समय से चर्चा थी कि रोहित शेट्टी के फेमस स्टंट-आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी उन्हें मौका मिलने वाला है। एल्विश यादव ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए कई बार ऑफर मिले हैं। हाल ही में उन्होंने इस शो को लेकर भी अपनी राय खुलकर जाहिर की है।
क्या ‘बिग बॉस’ में फिर आएंगे एल्विश यादव?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ जीतने के बाद क्या वे मेन ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेना चाहेंगे या फिर शो होस्ट करना पसंद करेंगे, तो एल्विश ने साफ कहा, “जब बिग बॉस के घर में होते हैं तो लगता है जैसे कहीं फंस गए हों, लेकिन बाहर आने के बाद उस शो की याद आती है। फिर भी मैंने जीत के बाद ‘बिग बॉस’ को छोड़ दिया है। अगर मैं दोबारा जाऊं और हार जाऊं तो फिर क्या कहेंगे! मैं जीतकर खुश हूं, इसलिए अब दोबारा ‘बिग बॉस’ नहीं करूंगा।”
‘रोडीज’ में फिर से गैंग लीडर बनेंगे एल्विश यादव?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘रोडीज’ में गैंग लीडर बनने का मौका मिले तो क्या वह इसे स्वीकार करेंगे, तो एल्विश ने कहा, “बिल्कुल, इतना बड़ा शो हो और ऑफर आए तो कौन मना करेगा? बस कुछ शर्तों के साथ।” हालांकि, उन्होंने अपनी उन शर्तों के बारे में खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें रियलिटी शोज करना बहुत पसंद है क्योंकि यहां बिना स्क्रिप्ट के अपने मन की बात कहने का मौका मिलता है। अगर और अच्छे रियलिटी शो मिलेंगे तो वे जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन में बड़ी दरार, केजरीवाल की AAP का चौंकाने…
‘खतरों के खिलाड़ी’ पर क्या है एल्विश का रुख?
इसी बातचीत में जब उनसे ‘खतरों के खिलाड़ी’ के ऑफर के बारे में पूछा गया, तो एल्विश ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस शो के लिए ऑफर आना उनके लिए सम्मान की बात है, लेकिन वे मेकर्स के सामने कुछ खास शर्तें रखेंगे, जिसके बिना वे इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी अपनी शर्तों का खुलासा नहीं किया है। इस तरह, एल्विश यादव ने रियलिटी टीवी की दुनिया में अपनी मजबूती और स्पष्टता से अपनी जगह बनाई है, साथ ही अपने फैसलों और शर्तों को लेकर भी ईमानदारी दिखाई है।