रेव पार्टी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से Elvish Yadav को बड़ा झटका, याचिका हुई खारिज

लाफ्टर शेफ 2 में अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीत रहे एल्विश यादव की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल, हाईकोर्ट ने स्नेक वेनम केस और रेव पार्टी से जुड़े मामले में उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।

Elvish Yadav

Elvish Yadav : बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। नोएडा की कथित रेव पार्टी और सांप के ज़हर से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दायर चार्जशीट और समन को रद्द कराने की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।

एल्विश ने अदालत से अपील की थी कि उनके खिलाफ दर्ज चार्जशीट और समन को रद्द किया जाए, लेकिन जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की एकल पीठ ने इसे ठुकरा दिया। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता ने एफआईआर को ही चुनौती नहीं दी है, जबकि चार्जशीट और एफआईआर में उनके खिलाफ बयान और पर्याप्त सामग्री मौजूद हैं। न्यायालय ने यह भी कहा कि इस मामले की सत्यता अब ट्रायल कोर्ट में परीक्षण के दौरान सामने लाई जाएगी।

एल्विश यादव की टीम की दलीलें

एल्विश यादव की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सिन्हा, निपुण सिंह और नमन अग्रवाल ने तर्क दिया कि एफआईआर दर्ज कराने वाला व्यक्ति वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत अधिकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि एल्विश उस रेव पार्टी में मौजूद नहीं थे, और उनके पास से तो कोई ड्रग्स बरामद हुआ और ही सांप का ज़हर

यह भी पढ़ें : BLA ने पाकिस्तान में 71 हमलों की ली जिम्मेदारी, कहा- हम किसी का मोहरा नहीं…

वहीं, राज्य सरकार की ओर से पेश वकील मनीष गोयल ने दलील दी कि जांच से पता चला है कि एल्विश यादव ने उन लोगों को सांप उपलब्ध कराए थे, जिनके पास से ज़हर बरामद हुआ है। 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एल्विश यादव सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह रिपोर्ट PFA संगठन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई थी।

एफआईआर में शामिल धाराएं

एल्विश यादव समेत अन्य पर रेव पार्टी में ड्रग्स और जिंदा सांपों के इस्तेमाल, साथ ही सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप है। हाईकोर्ट का कहना है कि अब इस मामले में फैसला ट्रायल कोर्ट द्वारा ही किया जाएगा।

Exit mobile version