नई दिल्ली: टीवी के बहुचर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 10 के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी (Manu Punjabi) को जान से मारने की धमकी मिली है, (Threats to kill) जिसकी जानकारी खुद मनु पंजाबी ने दी है। उन्होंने दावा किया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर भी मनु पंजाबी ने धमकी भरे मेल का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें उनसे 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मनु पंजाबी को सुरक्षा दे दी गई है।
धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी
बता दें कि मनु पंजाबी को धमकी देने वाले शख्स (Threats to kill) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद मनु ने जयपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। रिपोटर्स के मुताबिक गिरफ्तार हुए शख्स ने मनु पंजाबी से रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी और पैसे नहीं देने पर सिद्धू मूसेवाला की तरह अंजाम भुगतने को कहा था।
मनु पंजाबी ने ई मेल का शक्रीन शॉट ट्वीट कर लिखा, ‘मैं ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी राम सिंह जी, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव जी और जयपुर पुलिस का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान की और आरोपियों को ढूंढ निकाला। मुझे ई मेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि वह उस गैंग से हैं, जिसने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की थी। मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। मनु ने लिखा मेरा पिछला हफ्ता काफी तनाव भरा रहा। मेरा परिवार अब भी डर के साए में है।
बता दें कि, चित्रकुट पुलिस ने एक 31 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने मुन पंजाबी को धमकी भरा ई मेल भेजा था जिसमें उसने 10 लाख रुपए की मांग की थी। (Threats to kill) गिरफ्तार शख्स ने दावा किया था वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। शख्स की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से की गई है।