मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा – शोक में डूबा परिवार

फिल्म और टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया। 54 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Mukul Dev

Mukul Dev : फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया। 54 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर फैल गई।

‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में मुकुल देव के साथ काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। विंदू ने बताया कि मुकुल देव पिछले दिनों अपनी निजी परेशानियों की वजह से खुद को लोगों से दूर रखे हुए थे। माता-पिता के निधन के बाद वे काफी अकेलेपन में रहने लगे थे, घर से बाहर निकलना और लोगों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था।

विंदू दारा सिंह ने जताया गहरा शोक

विंदू ने कहा, “अब मुकुल देव को बड़े पर्दे पर देखना संभव नहीं होगा। वे एक बहुत ही खास और नेक इंसान थे। हम सभी उनकी कमी को महसूस करेंगे।” अपने सोशल मीडिया पर विंदू ने मुकुल के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा,
“RIP ब्रदर मुकुल देव। तुम्हारे साथ बिताए गए पल हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में तुम्हारा अंतिम गीत दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आएगा और उन्हें खूब हंसाएगा।”

https://twitter.com/RealVinduSingh/status/1926151635417321952

यह भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी के बाद बरसेगी राहत की बारिश! आंधी-तूफान मचाएंगे कहर…

दीपशिखा नागपाल को भी लगा बड़ा सदमा

मुकुल देव की करीबी और फेमस टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकुल के साथ एक यादगार तस्वीर शेयर कर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। दीपशिखा ने अपने संदेश में मुकुल के लिए गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुकुल देव ने फिल्मों और टीवी दोनों में अपनी खास पहचान बनाई थी। उनकी प्राकृतिक अदाकारी और सरल व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों के बीच खास जगह दी। उनकी कमी मनोरं

Exit mobile version