Triggered Insaan Engagement: फेमस यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान जिन्हें सभी लोग ट्रिगर्ड इंसान के रूप मे जानते हैं, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी का एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। निश्चय ने अपनी सगाई की अंनौनकेमेनर करते हुए बताया कि उन्होंने रुचिका राठौर से सगाई कर ली है। दिल्ली के इस कंटेंट क्रिएटर, जिनके यूट्यूब चैनल पर 23.1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने इस खबर से अपने फैंस को हैरान कर दिया।
खूबसूरत तस्वीरें की शेयर
रुचिका राठौर, जो पेशे से एक वीडियो एडिटर हैं, निश्चय की मां डिंपल मल्हान के व्लॉग के एडिटिंग का काम संभालती हैं। इस घोषणा के साथ निश्चय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुचिका के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं। तस्वीरों की सीरीज़ शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सगाई हो गई।
इस खास मौके पर निश्चय के भाई अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है, ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जोड़ी की तस्वीरें शेयर कीं है।
इसे भी पढ़े : Pushpa 2 BO Collection: पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, दो दिन में ही वसूला आधा बजट
फुकरा इंसान ने शेयर की फोटो
अभिषेक मल्हान ने अपनी डिजिटल पहचान के दम पर पॉपुलैरिटी हासिल की और बाद में बिग बॉस ओटीटी 2 में दर्शकों का दिल जीता, जहां वे रनर-अप रहे। निश्चय और रुचिका की सगाई की यह खबर उनके फैंस और परिवार के लिए एक बेहद खास और जश्न का मौका है।